मैनपुरी: घर में घुस कर दारोगा ने महिला और उसकी बेटी के साथ की छेड़खानी, मारपीट करके फाड़े कपड़े!

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में एक महिला ने दारोगा पर घर में घुसकर मारपीट करने और छेड़खानी का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने एसपी को एक पत्र भी भेजा है. महिला का कहना है कि उसने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहि लेकिन किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी.


दारोगा ने महिला की बेटी से की छेड़छाड़

एसपी को दिए हुए शिकायत पत्र के मुताबिक, 13 जून को गांव के सबदीन कश्यप के साथ महिला का नाली को लेकर विवाद हो गया था. इस पर थाने का दारोगा धनीराम यादव पुलिस कर्मियों के साथ उसके यहां आया और सबदीन का पक्ष लेने लगा.


Also Read:यूपी में कितने दागी पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, DGP ने मांगी डिटेल


जब महिला ने इस विरोध किया तो दारोगा ने घर में घुसकर उसके कपड़े फाड़ दिए और परिजनों के साथ मारपीट की. उसकी 18 वर्षीय पुत्री के कपड़े फाड़कर छेड़खानी की. बाद में उसकी बेटी व अन्य परिजनों को जेल भेज दिया. जब महिला शिकायत करने थाने पहुंची तो किसी ने उसकी बात सुनी तक नहीं. इसलिए अब महिला ने मैनपुरी (Mainpuri) एसपी को पत्र लिखा है.


Also Read : हाथरस: दारोगा के सिर चढ़कर बोल रहा वर्दी और शराब का नशा, मिठाई के बदले दुकानदार को दी मां-बहन की गालियां


दारोगा ने सभी आरोपों से झाड़ा पल्ला

वहीं  इंस्पेक्टर करहल आशीष कुमार सिंह ने महिला के आरोप को झूठा बताया है. उनके मुताबिक, दारोगा धनीराम आइजीआरएस पर मिली शिकायत की जांच करने के लिए गांव गए थे. जांच के समय महिला, उसकी बेटी व अन्य परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद उसी दिन महिला व उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )