अब और स्मार्ट होगी यूपी पुलिस, केस डायरी भी होगी पेन-पेपरलेस, 552 दारोगा ले रहे ट्रेनिंग

सीतापुर (Sitapur) में अब कागज और पेन से केस डायरी लिखने के दिन खत्म होने वाले हैं. दरअसल, अब जिले के पुलिस ट्रेनिगं सेंटर में 35 जिलों के दारोगाओं को सीसीटीएनएस पर काम करना सिखाया जा रहा है. जिससे अब वो सीधा सीसीटीएनएस पर केस दर्ज करेंगे. इस पहल से पुलिसकर्मियों का आधुनिक रूप सामने आया और पेपरलेस काम शुरू होगा.


35 जिलों के दरोगा हैं शामिल

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर (Sitapur) में 2016 में सीधी भर्ती परीक्षा पास करने वाले पुलिस और पीएसी के दारोगा की पीटीसी में ट्रेनिंग हो रही है. इस ट्रेनिंग में ये सिखाया जा रहा है कि कैसे बिना कागज पेन के दारोगा तफ्तीश लिखने से लेकर चार्जशीट कंप्यूटर पर फाइल कर सकते हैं. ट्रेनिंग के बाद पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.


Also Read : अमरोहा: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दारोगा की कार लेकर हुआ था फरार


बता दें कि जिले में 552 दारोगा इसकी ट्रेनिंग कर रहे हैं. यह क्लासेस 24 जून से चल रही है. सुबह 10 से दोपहर 2.20 तक इसकी क्लास चलती है. 24 जून को पूरी इनडोर ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी. इस ट्रेनिंग में उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के दरोगाओं ने भाग लिया है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सबको उनके जिलों में वापस भेज दिया जायेगा.


इन केसों को भी किया गया है शामिल

सीतापुर जिले में चल रही इस ट्रेनिंग में पुलिसकर्मियों को कई चीजें सिखाई जा रही हैं. इनमे मानवाधिकार, पुलिस रेगुलेशन, विवेचना, साइबर अपराध, कंप्यूटर प्रशिक्षण, लैंगिक समवेदीकरण आदि के साथ चर्चित आरुषि हत्याकांड और 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. इसका प्रशिक्षण यह दिखने के लिए दिया जा रहा है कि कैसे बिना किसी चश्मदीद गवाह के फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर तलवार दंपती को सजा दिलाई गई थी.


Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )