जवान ने नहीं दी सेना की जानकारी, आतंकियों ने ले ली जान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक सच्चे देशभक्त जवान ने आतंकियों को सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देने से मना करते हुए मौत को चुनना ज्यादा बेहतर समझा। आतंकियों ने शहीद जवान मुख्तार अहमद मलिक को उनके घर में घुसकर गोली मार दी है। शहीद जवान से आतंकियों ने सेना के जवानों की तैनाती संबंधी जानकारी समेत अन्य सुरक्षा से जुड़ी जानकारी मांगी थी।

 

जवान ने कहा- मार दो गोली, सवाल मत पूछो

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने जब शहीद जवान मुख्तार अहमद मलिक से सवाल किए तो उन्होंने कहा कि आप मुझे गोली मारना चाहें तो मार दें, लेकिन इस तरह का सवाल न कहें। जवान के इसी जवाब के बाद आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। शहीद जवान के परिजनों का कहना है कि सेना में लांस नायक पद पर तैनात मलिक अपने बेटे की मौत के बाद अपने घर आए हुए थे।

 

Also Read : रावण को मिला इमरान का साथ, कहा – मिलकर लड़ेंगे बीजेपी से

 

दरअसल, लांस नायक मलिक का बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया था और सेना के अस्पताल में चार दिन तक इलाज होने के बाद 15 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। मामले की जानकारी देते हुए सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के चुरत गांव में जब मलिक का परिवार रस्म-ए-चौरम (मौत के बाद का अनुष्ठान) की तैयारी कर रहा था तभी आतंकवादी उनके घर में घुस गए।

 

मलिक की मौके पर ही हो गई थी मौत

आसपास के लोगों के मुताबिक, घर में घुसे आतंकवादियों ने पहले मलिक को ग्राउंड फ्लोर पर खोजा और फिर पहली मंजिल पर जा पहुंचे। उस वक्त लांस नायक मलिक वहीं मौजूद थे। इस दौरान आतंकियों ने मलिक से उनकी तैनाती और सेना से जुड़ी कुछ बातें पूछीं। लेकिन मलिक ने आतंकवादियों को किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया।

 

Also Read :  सीलबंद मकान का ताला तोड़ना पड़ा महंगा, मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज

 

उन्होंने आतंकियों से कहा कि अगर आप मुझे गोली मारना चाहते हैं तो मार दीजिए, मगर मुझसे सवाल मत कीजिए। मलिक के इतना कहते ही आतंकियों ने उन्हें करीब से गोली मार दी। जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )