लखनऊ: खाकी ने निभाया मानवता का फर्ज, कैंसर पीड़ित महिला को खून देकर UP-100 के दो सिपाहियों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस (Lucknow Police), मित्र पुलिस भी है. जिसका एक ऐसा ही नजारा राजधानी लखनऊ (Lucknow) में देखने को मिला. जब यूपी-100 (UP-100) पर तैनात दो सिपाहियों ने एक कैंसर पीड़ित महिला की मदद कर उसे नयी जिंदगी दी. पुलिस के इस मानवता भरे कार्य को देखकर वहां मौजूद लोगों ने यूपी-100 (UP-100) के दोनों सिपाहियों की जमकर प्रशंसा की.


Also Read: वाराणसी: रिश्वत न देने पर पुलिस चौकी में युवक को बेरहमी से पीटा, मुंह में थूका और प्राइवेट पार्ट में मारा डंडा


दरअसल, लखनऊ (Lucknow) के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में यूपी-100 पीआरवी 4575 पर तैनात सिपाही अनस खान और गोमती नगर थाना क्षेत्र के पीआरवी पर तैनात सिपाही नितिन कुमार ने एक कैंसर पीड़ित महिला को अपना खून देकर मानवता की मिसाल पेश की. दोनों को सूचना मिली कि बदायूं (Budaun) जिले से आई एक कैंसर पीड़ित महिला को खून की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं किया जा रहा है.


Also Read: फतेहपुर जेल में कैदियों के फोन पर बात करवाने के 5000 प्रति घंटे लेता है जेल प्रशासन, सिपाही की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा


इसकी सूचना मिलते ही दोनों ने मानवता का फर्ज निभाने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कैंसर पीड़ित महिला के लिए रक्तदान किया. जिसके बाद महिला का इलाज शुरू हो सका. कैंसर पीड़ित महिला के परिजनों ने यूपी-100 के सिपाही अनस और नितिन को धन्यवाद किया और कहा कि अगर वे रक्तदान न करते तो उनका मरीज बाहर ही तड़प कर मर जाता.


Also Read: एटा: UP 100 के सिपाही ने दिखाई इंसानियत, फटे कपड़ो में घूम रही औरत का ढका शरीर


सिपाही अनस और नितिन का कहना है कि ‘अपराध नियंत्रण और अपराधियों की पकड़ के के साथ ही उनकी जिम्मेदारी समाज के प्रति भी है. इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जब उन्हें यह सूचना मिली कि खून की कमी के कारण महिला को इलाज नहीं मिल रहा है तो वे रक्तदान करने पहुंचे थे. दोनों ने महिला के जल्द ठीक होने की उम्मीद भी जताई’.


Also Read: शाहजहांपुर: गर्लफ्रेंड से मिलने आये UP 100 के सिपाही ने महिला पर की छींटाकशी, विरोध करने पर मोहल्लें की औरतों से जमकर पीटा


उधर, लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने भी अपने जवानों के इस काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है. सिपाहियों ने जो किया उसकी सराहना करते हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )