कल यानी कि गणतंत्र दिवस के दिन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के कई अफसरों और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया. इनमे पुलिस विभाग के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत उत्तर प्रदेश के आठ पुलिस अफसर व कर्मियों को वीरता के लिए यह पदक मिला है. वहीं प्रदेश को विशिष्ट सेवा के लिए सात और सराहनीय सेवा के लिए 72 राष्ट्रपति के पुलिस मेडल मिले हैं. अब यूपी पुलिस ने पूरे विभाग की तरफ से ट्वीट करके इन सभी को पदक मिलने की बधाई दी है.
यूपी पुलिस ने दी बधाई
जानकारी के मुताबिक, सभी को बधाई देते हुए यूपी पुलिस ने ट्वीट किया कि, हम भारत के 72 वें #RepublicDay के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए वीरता और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.
इनको मिला पदक
बता दें कि यूपी पुलिस विभाग के एडीजी प्रशांत कुमार को वीरता के लिए पुलिस पदक दूसरी बार प्रदान किया गया है. उनके अलावा एसपी अभिषेक सिंह, डिप्टी एसपी बृजेश कुमार सिंह, निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार व विनय कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी रकम सिंह व सिपाही अमित कुमार तेवतिया को पहली बार वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया.
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वालों में एडीजी 112 असीम कुमार अरुण, एडीजी राज कुमार, एडीजी डीजीपी मुख्यालय रवि जोसफ लाकू, आइजी पुलिस भर्ती बोर्ड विजय भूषण, आइजी प्रयागराज रेंज कविंद्र प्रताप सिंह, आइजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह व आइजी मीरजापुर रेंज पीयूष श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं.
इसके साथ ही सराहनीय सेवा के लिए 72 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति का सेवा पदक दिया गया है. इसमें प्रमुख रूप 41वीं बटालियन पीएसी की कमांडेंट भारती सिंह, एसपी रेलवे सौमित्र यादव, एसपी ट्रेनिंग महेंद्र यादव और एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस राजेश द्विवेदी का नाम शामिल है.
Also Read : यूपी: ADG प्रशांत, SP अभिषेक समेत इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )