बुलंदशहर: तनाव के चलते सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, महकमें में हड़कंप

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले से आ रहा है जहां जिले में तैनात एक सिपाही (Constable) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही का नाम शेर सिंह धामा है जो कि बागपत जिले का निवासी बताया जा रहा है. सिपाही के आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मृतक सिपाही का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम द्रष्टया मौत के पीचे की वजह तनाव को बताया जा रहा है.


Also Read: हाथ जोड़े खड़ी थीं महिला DCP, वकीलों का झुंड उनपर टूट पड़ा, सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी, कई पुलिसकर्मी घायल, सामने आया Video


जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर एसओजी में तैनात सिपाही शेर सिंह धामा (Sher Singh Dhama) नगर कोतवाली के सामने बनी पुरानी तहसील के क्वार्टर में रहता था. बताया जा रहा है कि रविवार की रात को सिपाही शेर सिंह धामा ने अपने फुफेरे भाई जीतू सिंह की बर्थडे पार्टी भी अपने क्वार्टर में ही सेलीब्रेट की थी. सोमवार सुबह अचानक जीतू ने गोली लगने की आवाज सुन तो वह चौंकते हुए उठा. सामने शेर सिंह धामा का शव पड़ा देख उसके होश उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Also Read: यूपी: कांस्टेबल का DGP के नाम पत्र, लिखा- अमेठी पुलिस लाइन में होता है सिपाहियों का शोषण, ड्यूटी के एवज में होती है वसूली


बताया ये भी जा रहा है कि सिपाही शेर सिंह धामा की बहन कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. तभी से शेर सिंह तनाव में था. इसी वजह से शेर सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच में जुटी है. बागपत के खेकड़ा कस्बे के पट्टी रामपुर निवासी शेर सिंह धामा वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे. 3 अगस्त 2019 को उनकी पोस्टिंग कानपुर नगर से बुलंदशहर हुई थी. बुलंदशहर पुलिस लाइन से उन्हें खुर्जा थाने में भेजा गया था. 19 सितंबर 2019 को खुर्जा से उनकी पोस्टिंग नगर कोतवाली में हुई. सिपाही की एक बेटी और एक बेटा है.


Also Read: गोरखपुर: अयोध्या फैसले के बाद जश्न मना रहे 3 सिपाही गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )