UP: बॉर्डर स्कीम हटाने और 2800 ग्रेड पे लागू करने के लिए सिपाही ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- बिना अवकाश लिए और सबसे कम सैलरी पर ड्यूटी करते हैं हम

बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) विभाग के कर्मचारियों का दर्द सोशल मीडिया पर देखने को मिला। इन कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ट्विटर इन पुलिसकर्मियों ने बॉर्डर स्कीम (Border Scheme) हटाने, 2800 ग्रेड पे (2800 Grade Pay), ड्यूटी के फिक्स घंटे और वीकली ऑफ जैसी मांगों को लेकर ट्वीट किए। लगातार ट्वीट किए जाने की वजह से इसके हैशटैग टॉप ट्रेंड में आ गए। वहीं, अब एक पुलिस कांस्टेबल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जौनपुर जिले में तैनात सिपाही रवि यादव (Constable Ravi Yadav) ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी जब से आप उत्तर प्रदेश के मुखिया बने हैं, आपने बहुत से ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आपने उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित किया है। हमारा सौभाग्य है कि आप हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।


Also Read: चुनाव से पहले UP पुलिस विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, हटाए जायेंगे 3 साल से एक ही जगह जमे अफसर


रवि यादव ने पत्र में आगे लिखा कि श्रीमान जी मैं उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हूं। उत्तर प्रदेश पुलिस में बॉर्डर स्कीम व्यवस्था लागू है। इसी वजह से मेरी पोस्टिंग घर से 250 किमी दूर है। मेरी मां बुजुर्ग हो गई हैं। घर से बहुत दूर रहने के कारण मैं उनकी देखभाल अच्छे से नहीं कर पा रहा हूं। इसी वजह से बहुत तनाव में रहता हूं व दुखी हूं।


सिपाही रवि यादव ने लिखा कि हम पुलिसकर्मी बिना साप्ताहिक अवकाश के 24*7 ड्यूटी करने के बावजूद सबसे कम सैलरी पुलिस कर्मचारियों की है। इसी कारण उत्तर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मी पीड़ित हैं। अत: श्रीमान जी से नम्र निवेदन है कि बॉर्डर स्कीम व्यवस्था को समाप्त करने व 2800 ग्रेड पे लागू करने की महान कृपा करें। प्रार्थी सदैव ऋणी रहेगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )