कोरोना से जंग, पीएम मोदी से प्रभावित होकर UP Police की रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर ने दान कर दी जीवन भर की कमाई

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police) में इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए पुष्पा दुबे ने आमजन को सुरक्षा दी और अब उन्होंने कोरोना महामारी से जंग में अपने जीवन भर की जमा पूंजी देने इच्छा जताई है। 70 वर्षीय रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर (retired lady inspector) पुष्पा देवी ने करीब 1.10 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री रिलीफ और यूपी कोविड रिलीफ फंड में दान कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पा दुबे के इस कदम की सराहना की है।


पुष्पा दुबे ने बताया कि इस माहामारी से निपटने में पीएम मोदी के भाषण से वो काफी प्रभावित हुईं और उनके सपने में भी एक दिन महामारी का रूप दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने तय किया कि अपनी जीवन भर की जमा पूंजी के रूप में जमा एलआईसी पॉलिसी और फिक्स्ड डिपोजिट को तुड़वाकर पीएम और सीएम कोरोना रिलीफ फंड में दान कर देंगी।


also read: कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, नहीं मिली तो तनाव में आकर खाया जहर


पुष्पा दुबे ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उन्होंने यूनियन बैंक मुंशी पुलिया के ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया और अपनी इच्छा बताई। जिसके बाद बैंक के अधिकारियों ने 1 करोड़ रुपये का ड्रॉफ्ट पीएम रिलीफ फंड और 10 लाख रुपये का ड्रॉफ्ट सीएम रिलीफ़ फंड के नाम पर तैयार कर दिया।


इसके बाद शनिवार को लखनऊ बीजेपी जिला पूर्व अध्यक्ष रामनिवास यादव के साथ जाकर पुष्पा देवी ने ये ड्रॉफ्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिये। पुष्पा देवी मैनपुरी की रहने वाली हैं। बचपन में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनकी मां ने बहुत सी मुश्किलों का सामना कर उन्हें पाला और उन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन (एमएससी) तक पढ़ाया।


Also Read: योगी सरकार ने देर रात 39 PPS अफसरों का किया तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट


इसके बाद यूपी पुलिस विभाग में पुष्पा दुबे की नौकरी लग गई। उन्होंने बताया कि वो सचिवालय की सुरक्षा और सीबीसीआईडी में इंस्पेकटर के पद पर तैनात रह चुकी हैं। रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने जो पेंशन मौजूदा समय में मिलती है, वह उनके लिए काफी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )