वाराणसी: रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह लिखा था ‘अखिलेश यादव’, पुलिस ने काटा चालान

गाड़ियों के नम्बर प्लेट को लेकर यूपी पुलिस अक्सर ही अभियान चलती रहती है। इसी के अन्तर्गत आजकल वाराणसी पुलिस ने भी अभियान चला था है। इस अभियान में वाहन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान जिले में एसएसपी ने ऐसी गाड़ी का चालान काटा जिस पर अखिलेश यादव लिखा रहा। दरअसल, गाड़ी पर पंजीकरण नंबर छोटे अक्षरों में और बड़े बड़े अक्षरों में अखिलेश यादव लिखा हुआ था।


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के बड़ागांव के बाबतपुर स्थित नहर पुलिया के पास से गुजर रहे SSP अमित पाठक की निगाह इस स्कॉर्पियो पर पड़ी जिसके नम्बर प्लेट पर नम्बर से बड़े अक्षरों में अखिलेश यादव लिखा था। एसएसपी अमित पाठक ने वाजिदपुर ग्राम के रहने वाले व्यक्ति को स्कॉर्पियो सहित साथ चल रहे स्कॉर्ट की सहायता से स्थानीय थाने पर भिजवाया।


Also read: यूपी: वीमेन सिक्योरिटी के लिए ‘मिशन शक्ति’ का आगाज, अबसे हर थाने में महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा


इंश्योरेंस भी हुआ खत्म

इस सम्बन्ध में पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करने में लग गयी है। मि‍नि‍स्‍ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज़ की वेबसाइट ‘परि‍वहन डॉट जीओवी डॉट इन’ के मुताबिक, यह कार मूलचंद एंड लालमन के नाम से पंजीकृत है। वेबसाइट पर दि‍ये गये आंकड़े के मानें ती इस गाड़ी का एंश्‍योरेंस भी बीते साल अक्‍टूबर माह में समाप्त हो चुका है। जिसके चलते अब मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )