गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमे से कइयों को ट्रामा सेंटर तक में भर्ती कराने की नौबत आ गयी. पुलिसकर्मियों के शरीर पर फ्रैक्चर आये हैं, चोटों के निशान हैं. ऐसे में अस्पताल में भर्ती कुछ पुलिसकर्मियों ने आपबीती सुनाई है. जिसमे उन्होंने आंदोलनकारियों के पास भाले, तलवार डंडे होने की बात कही.
देखें वीडियो –
जानकारी के मुताबिक, कल दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में कई जवान घायल हो गए थे. कल की घटना में घायल हुए जवान ने बताया कि कैसे कल ट्रैक्टर परेड के दौरान हालात बिगड़े. घायल जवान ने बताया कि लाल किला में अंदर प्रदर्शनकारियों के पास तलवार और भाले थे. उन्होंने बताया कि हम सभी किसानों को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होंने हम पर ही हमला बोल दिया. पुलिसकर्मी ने क्या कहा आप भी सुनें-
सैंकड़ों पुलिसकर्मी घायल
बता दें कि दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने कहा कि झड़पों में कुल सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें लाल किला और पूर्वी जिले में हुई घटनाएं भी शामिल हैं. वहीं अतिरिक्त डीसीपी (पूर्वी) मंजीत उस समय बाल-बाल बच गये जब कुछ किसानों ने उन्हें अपने ट्रैक्टर से धक्का मारने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. उनमें से अभी करीब 22 लोग भर्ती हैं जिनमें एक थाना प्रभारी (एसएचओ) और 10 अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. चोटों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हैं तथा कटने के भी जख्म हैं.
Also Read : ट्रैक्टर परेड: किसानों की हिंसा में 109 पुलिसकर्मी घायल, 45 ट्रामा सेंटर में भर्ती
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )