Video: आगरा में भीड़ ने सिपाही को घेरकर पीटा, सिर पर हेलमेट दे मारा, मूकदर्शक बने रहे साथी पुलिसकर्मी

आगरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक सिपाही को घेर कर पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बड़ी बात ये है कि पीटते हुए सिपाही को देखने के लिए उसी के साथी मूकदर्शक बने खड़े हैं. दरअसल, ये भीड़ ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद जमा हुई थी. भीड़ की संख्या तकरीबन सौ से ज्यादा थी. वहीँ मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.


वीडियो हो रहा वायरल

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में ताजगंज के करभना निवासी पवन यादव गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्राली में बालू लेकर जा रहा था. तभी पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया। तेज रफ्तार की वजह से ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से पवन की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर एक घंटे बाद गांव करभना से बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गए, उन्होंने हंगामा किया ग्रामीणों की संख्या सौ से अधिक थी. उन्होंने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल में मौजूद सिपाही विजिल की जमीन पर गिराकर पिटाई लगाई.लोगों ने सिपाही को हेलमेट से मारा.


Video-

https://fb.watch/2OHBQM0Vgj/


रास्ते से निबोहरा थाने का सिपाही भी निकलकर जा रहा था, उसको भी पीट दिया. किसी तरह उसे बचाया जा सका. इस दौरान उसके साथी पुलिस कर्मी वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. वहीँ सिपाही हाथ जोड़ कर अपनी जान की भीख मांग रहा था. मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंमकर वायरल हो रहा है.


Also Read: UP में CAA विरोध की आड़ में दंगा फैलाने वालों पर कार्रवाई पकड़ेगी रफ्तार, ADG ने दिए आदेश


आरोपियों के लगाए जायेंगे पोस्टर

इसी के साथ बता दें कि ताजगंज में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हुए बवाल में पुलिस ने अब तक वीडियो के आधार पर 60 लोग चिह्नित कर लिए हैं. ये सभी अपने घरों से फरार हैं. पुलिस सभी की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है. पुलिस अब सभी के पोस्टर छपवाएगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )