मेरठ: बेटी होने के बाद से सिपाही करता है प्रताड़ित, एसपी ऑफिस में धरने पर बैठी पत्नी

मेरठ जिले में एक महिला ने अपने सिपाही पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। दरअसल, महिला का कहना है कि, बेटी होने की वजह से सिपाही उसे मारता पीटता है। शराब पीकर उससे बदसलूकी करता है। घंटों इंतजार के बाद जब एसपी ट्रैफिक नहीं मिले तो महिला पुलिस आफिस चली गई और एसपी क्राइम से पति की प्रताड़ना की शिकायत की। फिलहाल एसपी क्राइम ने महिला को जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। हालांकि एसपी ट्रैफिक ने भी मामले का संज्ञान लिया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, शिकायत करने वाली महिला का नाम पारुल है। जिनकी शादी 2017 में दीपक सिंह से हुई थी। दीपक मेरठ जिले के ट्रैफिक विभाग में तैनात है। इनके दो साल की एक बेटी भी है। दीपक अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि बेटी होने की वजह से दीपक उसे प्रताड़ित करता है। बीस-बीस दिन उसे क्वार्टर में अकेले छोड़कर गायब हो जाता है।


Also Read: बलरामपुर: ‘मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारंभ, CM योगी बोले- जिसने भी बेटियों पर बुरी नजर डाली उसकी दुर्गति तय


इतना ही नहीं पीड़ित महिला पारुल का कहना है कि घर चलाने के लिए खर्चा तक नहीं देता है। विरोध करने पर शराब पीकर मारपीट करता है। पारुल ने सिविल लाइन पुलिस से भी दीपक की शिकायत की थी। उस समय स्वजनों ने उसे समझाकर दीपक के साथ भेज दिया था। शनिवार को दीपक क्वार्टर खाली कराने का दवाब बना रहा था।


एसपी ने कहा ये

शनिवार को पारुल अपनी बच्ची के साथ एसपी ट्रैफिक दफ्तर में धरने पर बैठ गई। उसका कहना आज की हर खाली करने के बाद वो अपनी बच्ची को लेकर कहां जाएगी। मामले की जानकारी जब एसपी ट्रैफिक को हुई तो उन्होंने बताया कि मैं दफ्तर में मौजूद नहीं था। दंपती को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि मारपीट का आरोप है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )