किसानों के लिए भाजपा केवल बड़ी-बड़ी बातें करती, आज अन्नदाता बेहाल वहीं सरकार पूंजी घरानों की किस्मत संवारने में जुटी है: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होने काहा कि देश में जबसे भाजपा सत्ता में आई है. किसानों की दुर्दशा बढ़ती जा रही है. किसानों के प्रति जुबानी जमा खर्च की हमदर्दी दिखाते हुए बातें तो बड़ी-बड़ी की जाती हैं लेकिन हकीकत में भाजपा किसानों की जगह पूंजी घरानों की किस्मत संवारने में लग जाती है.


अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि गन्ना किसान, धान किसान और आलू उत्पादक सब परेशान हैं. खेती किसानी अब उनके लिए घाटे का सौदा हो रही है. कृषि क्षेत्र में लगातार इसीलिए कमी होती जा रही है. किसानों का खेती से मोहभंग की स्थिति पैदा हो गयी है. यह स्थिति गंभीर परिणामों की चेतावनी देती है.


सपा अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य सरकार ने अभी तक गन्ना का समर्थन मूल्य नहीं घोषित किया है. यद्यपि 2019-20 का पेराई सत्र चालू हो गया है. खाद, पानी, बिजली, कीटनाशक सभी मदों की कीमतें बहुत बढ़ गई है. पिछली फसलों में हुए नुकसान के चलते किसान कर्ज में डूबा हुआ है.


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि धान खरीद में भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति उजागर हो गई है. धान के खरीद केन्द्र अभी तक नहीं खुले हैं. धान की लूट शुरू हो गई है. दलाल और आढ़तिए किसानों को औने-पौने दाम में अपनी फसल बेचने को मजबूर कर रहे हैं. यही हाल आलू किसानों का है. भाजपा ने भरोसा दिलाया कि वह किसानों की आय दुगनी करेगी. अभी तक तो उसकी ऐसी कोई योजना सामने नहीं आई है. उत्पादन लागत से डेढ़ गुना फसल की कीमत तो छोड़िए उत्पादन लागत भी किसानों को नहीं मिल रही है.


Also Read: SP नेता जवाहर यादव हत्याकांड: BJP विधायक के पति और नेता उदयभान करवरिया, पूर्व सांसद समेत 4 दोषी करार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )