लोकसभा चुनाव 2019 में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के बावजूद नुकसान झेलने वाली समाजवादी पार्टी में आने वाले दिनों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के समस्त युवा प्रकोष्ठों व अन्य प्रकोष्ठों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी उनके राष्ट्रीय अध्यक्षों सहित भंग कर दी है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ही अपने पद पर बने रहेंगे. माना जा रहा है कि अब नए सिरे से पूरी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों, छात्र सभा, महिला संगठन और सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी पद मुक्त कर दिया है. साथ ही पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी भी भंग कर दी है.
समाजवादी पार्टी ने अभी प्रदेश स्तर पर यह बदलाव किया है. पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भी यह फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी में है. पार्टी में लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के बाद से ही मंथन जारी है. समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय स्तर बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
बता दें अखिलेश यादव इस बार लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. इसके बावजूद वो महज 5 सीटें ही जीत सके, जबकि बसपा ने 10 सीटें जीत लीं. सपा इस बार अपने गढ़ फिरोजाबाद, कन्नौज और बदांयू में भी चुनाव हार गई. चुनाव परिणाम के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने हार का ठीकरा सपा पर ही फोड़ दिया और आने वाले उपचुनाव में अकेले लड़ने की बात कही.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )