मैनपुरी: सड़क हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, बेहतर उपचार का दिलाया भरोसा

उत्तर प्रदेश के मैनपुर जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इस बात की जानकारी मिलते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को हादसे में घायल यात्रियों से मिलने सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।


डॉक्टरों से मिलकर ली उपचार की जानकारी

इस दौरान उन्होंने हादसे में घायल यात्रियों का हाल-चाल लिया और उनके परिजनों को भरोसा दिलाया कि घायल लोगों का बेहतर इलाज कराया जाएगा। अखिलेश ने डॉक्टरों से भी बात कर उपचार की जानकारी ली और घायलों के बेहतर उपचार का निर्देश भी दिया। उधर, डीएम पीके उपाध्याय, एसपी अजय शंकर राय भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घायलों का हालचाल जाना।


Also Read: मायावती और डिंपल यादव को भी गाली देते हैं आजम खान, जया प्रदा के खुलासे से मचा हड़कंप


जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह निजी बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के पास यह बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


Also Read: आजम खान के गढ़ में गरजे योगी, बोले- अपराधी जेल में होगा या होगा ‘राम नाम सत्य’


मामले की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। बस में फंसे कई लोगों को उन्होंने बाहर निकाला। इस बीच सूचना पाकर आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )