अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर गंभीर आरोप, बोलीं- UP में कार्रवाई के नाम पर दिखावटीपन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में हुए शराब कांड को लेकर योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यूपी में कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज और कार्रवाई का दिखावटीपन लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। साल भर में यूपी में जहरीली शराब से लगभग 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। हर बार एक्शन लेने का नाटक किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही दूसरी घटना घट जाती है।


प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि अक्सर देखा गया है कि ऐसी घटनाओं में सत्ता संरक्षित लोग शामिल होते हैं। वाड्रा ने कहा कि खबरों के अनुसार, अलीगढ़ की घटना में भी एक दोषी व्यक्ति का भाजपा कनेक्शन बताया जा रहा है। सवाल ये है कि कब यूपी सरकार दिखावटीपन से ऊपर उठकर मौतों का सैलाब खड़ी करने वाली जहरीली शराब और उसके माफिया पर नियंत्रण लगा पाएगी।


वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर ऑक्सीजन संकट का मुद्दा उठाया। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि ऑक्सीजन की आकस्मिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्यों कोई कदम नहीं उठाये गए? एम्पावर्ड ग्रुप-6 की सलाह को पूरी तरह से नजरअंदाज क्यों किया गया? कोरोना की दूसरी लहर का अंदाजा होने के बावजूद ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रायोजेनिक टैंकरों की संख्या बढ़ाने के लिए क्यों कोई प्रयास नहीं किया गया?


Also Read: कोविड दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी, जमाखोरी, मिलावटखोरी करने वालों पर रासुका लगाकर संपत्ति करें जब्त, SC में याचिका दाखिल


कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि कोरोना महामारी ने जिस साल में पूरे विश्व में तबाही मचाई आखिर क्यों उसी साल 2020 में मोदी सरकार ने ऑक्सीजन का निर्यात बढ़ाकर 700% कर दिया? स्वास्थ्य मामलों की संसद की स्थाई समिति की सलाहों को नजरअंदाज कर क्यों? ऑक्सीजन सिलेंडर एवं सिलेंडर रिफिलिंग के दाम पर नियंत्रण नहीं किया गया? ज़िम्मेदार कौन?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )