औरैया के जिला बदर गैंगस्टर और सपा नेता धर्मेंद्र यादव पर योगी सरकार का एक्शन, संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू

उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) के जिला बदर गैंगस्टर (Gangster) भाग्यनगर प्रथम से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। जिला प्रशासन ने धर्मेंद्र यादव की संपत्तियों को चिन्हित कर उन्हें कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है। चिन्हित संपत्तियों में दिबियापुर में धर्मेंद्र यादव के 2 मकान भी शामिल हैं।


जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 एक के तहत धर्मेंद्र यादव की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। इसमें उसके आवासीय प्लाट, भूमि व वाहन शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, धर्मेंद्र यादव के औद्योगिक नगर दिबियानगर में सहायल रोड पर स्थित 2 मकानों का पता चला है, जिनकी कीमत 42 लाख रुपए से अधिक है।


Also Read: इटावा: जमानत पर छूटने के बाद हाइवे पर जुलूस निकालने वाला 25 हजार का इनामी गैंगस्टर और सपा नेता धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार


इसके अलावा 6.30 लाख से ज्यादा रुपये कीमत की मां के नाम खरीदी गई है तथा पिता के नाम खरीदा गया ट्रक गैंगस्टर धर्मेंद्र की संपत्तियों में शामिल है। उसकी दो बाइकें व कुछ अन्य संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव से पहले धर्मेंद्र यादव को गैंगस्टर अधिनियम में जिला बदर किया था। जिला बदर के बावजूद जिले में मौजूद रहने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।


इसके बाद जमानत पर इटावा जेल से छूटने के बाद धर्मेंद्र यादव ने सैकड़ों वाहनों के साथ हाईवे पर जुलूस निकाला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही थीं।


Also Read: इटावा: जेल से जमानत के बाद सपा नेता ने 100 से अधिक गाड़ियों संग निकाला जुलूस, 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 34 गाड़ियां जब्त


इस बीच 14 जून को पुलिस ने कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया था। इटावा के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र यादव को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह गेट नंबर 3 से कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जा रहा था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )