…जब अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए पूछा- भाजपा का किसान कौन?, लोग बोले- अंबानी और अडानी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। विधायक दुर्गा यादव के गांव आहोपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष में भाजपा की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। यहां अखिलेश ने चुटकी लेते हुए पूछा कि बीजेपी सरकार के किसान कौन हैं? इस सवाल के जवाब में भीड़ से आवाज आई अंबानी और अडानी।


इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आजमगढ़ के साथ भेदभाव करती है। दोहरे चरित्र के कारण सपा सरकार में शुरू की गई परियोजनाओं को जानबूझ कर अधूरा रखा जा रहा है। इसका खामियाजा यहां के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।


Also Read: कृषि राज्य मंत्री का बड़ा बयान- रद्द नहीं होगा कृषि कानून, बिल में कुछ जोड़ना हो तो बताएं किसान


सपा अध्यक्ष ने कहा कि सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार जानबूझ कर सपा सरकार में शुरू की गई परियोजनाओं को लटका रही है। हमने एनएच-233 का काम शुरू कराया। रानी की सराय में चले जाइयेए वहां की सड़क की हालत देखिए। हमने सठियांव चीनी मिल को शुरू कराया, उसे बदहाली में पहुंचा दिया गया है।


उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पिछले साल का भी अभी करोड़ों रुपया बकाया है। पंजाब के किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ बिगुल फूंक रखा है। इसके लिए उन्हें बधाई। आंदोलन से पहले किसानों ने अपील की थी कि कोई राजनीतिक दल उनका समर्थन न करें, हमने राजनीतिक दल के रूप में उनका समर्थन नहीं किया है, लेकिन हम भी किसान हैं। एक किसान के रूप में समाजवादी लोगों का किसानों को समर्थन है।


Also Read: UP में डॉक्टरों को करनी पड़ेगी 10 साल तक सरकारी नौकरी, बीच में छोड़ी तो पड़ेगा 1 करोड़ का जुर्माना


वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा कुछ जिलों और स्थानों के नाम बदलने पर भी अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नाम बदलना अच्छे से जानती है, इसके साथ ही वो शिलान्यास हो चुकी परियोजनाओं का दोबारा से शिलान्यास भी करती है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )