लखनऊ: ‘प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन’ में मायावती बोलीं- अब पार्क और स्मारक नहीं, सिर्फ UP के विकास पर करूंगी फोकस

बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने लखनऊ (Lucknow) के पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इस दौरान बसपा चीफ ने चुनावी शंखनाद करने के साथ ही अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया। मायावती ने साफ तौर पर कहा कि वह अगर यूपी की सत्ता में आईं तो पार्क और स्मारक बनवाने की जगह प्रदेश के विकास पर ही पूरा फोकस रखेंगी।


पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मायावती कहा कि बहुजन समाज पार्टी को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं विपक्षी दलों पर हमला करते हुए बसपा चीफ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चाहे सपा की सरकार रही हो या फिर भाजपा की ब्राह्मणों, दलितों, गरीबों का शोषण हुआ है। बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन सफल रहा है हालांकि बीजेपी ने इस सम्मेलन को रोकने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सब इस्तेमाल किए।


Also Read: झारखंड के बाद अब UP विधान भवन में नमाज के लिए अलग कक्ष बनाने की मांग, SP विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र


इस दौरान मायावती ने कार्यकर्ताओं से हर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को जोड़ने का टारगेट भी दिया। मायावती ब्राह्मणों को निराश नहीं करने की बात कह चुकी है और अपनी पार्टी में जान फूंकने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है। सम्मेलन के दौरान गौर करने वाली बात तो ये रही कि मायावती यह मानती हुई साफ नजर आईं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में विकास को नजरअंदाज करते हुए पार्क और स्मारक बनाने को प्राथमिकता दी, जो बड़ी चूक साबित हुई।


हालांकि, अब मायावती ने सिर्फ विकास को ही पार्टी का एजेंडा बताया है। मायावती के इस बयान को समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के जरिए साझा किया। इससे मायावती ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को जायज़ बताते हुए और दलितों की स्थिति पर बीजेपी सरकार और विचारधारा पर निशाना भी साधा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )