बुलंदशहर हिंसा: सीएम योगी ने विपक्षी लोगों को बताया घटना का ‘राजनीतिक षड्यंत्रकारी’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार (19 दिसंबर) को कहा कि बुलंदशहर हिंसा उन लोगों का ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ था, जिनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद योगी ने कहा- ‘बुलंदशहर की घटना एक साजिश थी और उस साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. ये साजिश राजनीतिक षड्यंत्र था’. सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने वाले विपक्ष को निशाने पर लेते हुए ये बात कही.

 

हर साजिश को असफल करेगी योगी सरकार

सीएम योगी ने कहा- ‘जो कायर हैं और डरपोक है और जो किसी भी चुनौती का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं. वे अपने पैरों के नीचे की जमीन खिसकते देख एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं’. सीएम योगी ने आगे कहा- ‘इस प्रकार की किसी भी साजिश को प्रदेश सरकार सफल नहीं होने देगी, साजिश करने वालो से सख्ती से निपटेगी. कानून का राज हर हाल में होगा. बुलंदशहर घटना में प्रशासन ने पूरी कड़ाई से कार्रवाई की है. कानून के दायरे में रहकर प्रदेश सरकार ने बड़ी साजिश बेनकाब की. जो लोग गोकशी कर दंगा कराना चाहते थे और अराजकता फैलाना चाहते थे. उनके मंसूबे ध्वस्त हो गए’.

 

Also Read: राहुल गाँधी ने उड़ाईं ‘ड्रोन’ नियमों की धज्जियाँ, क्या कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं थी नियमों की जानकारी?

 

सपा और कांग्रेस सदस्यों ने सदन में किया जमकर हंगामा, पेश हुआ अनुपूरक बजट

आज सदन में कांग्रेस और सपा सदस्यों ने कानून- व्यवस्था और किसानों की बदहाली के जैसे मुद्दों को लेकर हंगामा किया, जिससे प्रश्नकाल नहीं हो सका. शून्यकाल के दौरान भी नारेबाजी और भारी हंगामा जारी रहा. शोरगुल और चिल्ल-पों के बीच विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने जरूरी दस्तावेज पटल पर रखवाये और इसी बीच सरकार ने दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया. हंगामे को बढ़ता देखते हुए हृदय नारायण दीक्षित ने सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी. आपको बता दे कि 3 दिसंबर को बुलंदशहर में भड़की हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी.

Also Read: जब सीएम हाउस में शिवराज के आखिरी भाषण के बाद फूट-फूटकर रोने लगी महिलाएँ, Video वायरल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )