लुटियंस जोन के कुछ लोग मुझसे ऐसे चिढ़ते हैं जैसे लाल कपड़ा देखकर सांड़’, जानिए CM योगी ने क्यों कहा ऐसा

उत्तर प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए बाजारों व दुकानों के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. यूपी में कोविड संक्रमण को लेकर कुछ न्यूज चैनल और अखबारों ने सरकार पर खूब हमला बोला था, वही आज केरल सरकार से कुछ भी पूछने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. इसी को लेकर जब India Ahead News ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि लुटियंस जोन के कुछ लोग मुझसे ऐसे चिढ़ते हैं, जैसे लाल कपड़े से सांड चिढ़ता है. उनको भय है, इसलिए इन सबकी की परवाह किए बगैर मैंने अपना काम किया.


सीएम योगी ने India Ahead News के एडिटर इन चीफ और सीईओ भूपेन चौबे, ऋचा अनिरुद्ध और अद्वैता काला से ख़ास बातचीत के दौरान कहा कि पिछली सरकारों की तरह मैं एक व्यक्ति, एक परिवार या एक जाति के लिए काम करूं, मेरा परिवार 24 करोड़ जनता थी. मेरा दायित्व था कि यदि कहीं संकट है मीडिया ध्यान आकर्षित कर रहा है तो मैं वहां जाऊं. मैं वहां जाता था. मैंने चुपचाप सीरो सर्वे कराया. शहरी क्षेत्र में सक्रमण था, ग्रामीण क्षेत्र में 68 फीसदी गांव ऐसे थे जहां कोरोना का एक मामला नहीं था. मैंने मीडिया को कहा कि केवल 32 फीसदी गांवों में संक्रमण है और वो भी नियंत्रण में है तो उन्होंने कहा कि आपके पास क्या डाटा है. गांव में अनियंत्रित हो चुका है.


योगी ने कहा कि मैंने मीडिया को कहा कि चलो मेरे साथ गांव में, मैं जाने के लिए तैयार हूं तो कोई गया नहीं. मैं तो गांव-गांव गया हूं. मैं तो हर एक व्यक्ति से मिला. मैं तो जिले के भ्रमण में जाता था तो किस गांव में जाना है, ये मैं पहले नहीं बताता था. मैं पूरी सूचि मांगता था और वहीं पर टिक करता था. शुरुआती समय में मैं शहर के नजदीक के गांव को ही चुनता था क्योंकि शहर से संक्रमण गांव से फैला. मैं एक गांव में गया तो मुझे बताया गया कि इस घर में कोरोना पॉजिटिव हैं, मैं उस घर में गया तो पति-पत्नी चौंक गए कि मैं कैसे पहुंच गया.


सीएम ने कहा कि उस दंपत्ति ने मुझसे कहा कि आप यहां क्यों आ गए, मेरी मुख्यमंत्री कार्यालय में रोज बातचीत होती है. वहां से हालचाल लेने के लिए फोन आता है. मेरे कार्यालय से हर व्यक्ति का हाल-चाल लेने की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने मुझसे कहा कि हम स्वस्थ्य हैं तो मैंने उनसे कहा कि मैं यही चेक करने आया हूं कि मीडिया में कुछ बताया जा रहा है, मेरे अधिकारी कुछ बता रहे हैं तो हकीकत क्या है.


बता दें कि सीएम योगी के 3T मॉडल के चलते यूपी में जहां मंगलवार को केवल 22 नए कोविड मामले सामने आए हैं, प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या 227 ही रह गई हैं वहीं मॉडल स्टेट कहे जाने वाले केरल में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. मंगलवार को केरल में 25,772 नए मामले राज्य में सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 42,53,298 हो गई है. प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 2,37,045 सक्रिय मामले हैं.



Also Read: सपा विधायक की विधानसभा में नमाज रूम की मांग पर सीएम योगी बोले- विधायक हिंदू भी हैं, उन्हें भी हनुमान चालीसा और हवन करने का अधिकार है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )