देश के इतिहास में पहली बार 18 घंटे काम करने वाला प्रधानमंत्री मिला: केशव मौर्य

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने मंगलवार को अपना नांमाकन दाखिल कर दिया। नांमाकन से पहले मुक्ताकाशी मंच पर नामांकन सभा हुई, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश के सह प्रभारी नरोत्तम मिश्रा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।


डिप्टी सीएम ने विरोधियों पर कसा तंज

इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार 18 घंटे काम करने वाला प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय नेता हमारे पास है।


Also Read: सहारनपुर में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने उछाला ‘फ़्लाइंग किस’, समर्थकों ने तालिया बजाकर किया स्वागत


डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे लोकप्रिय नेता के साथ जब देश की जनता उठकर खड़ी हो गई तो सारी विरोध पार्टियां एकजुट हो गई और अब कह रही हैं कि मोदी जी को नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि वो इसलिए नहीं आने देंगे कि आज जो लोग जमानत पर घूम रहे हैं, 23 मई को जब सपा, बसपा और कांग्रेस को समाचार मिलेगा तो ये सारे बेलवाले जेल में होंगे।


Also Read: पीएम मोदी ने कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ नारे पर बाप और उसके 3 बेटों की सुनाई एक दिलचस्‍प कहानी


इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, विधायक रवि शर्मा, विधायक राजीव सिंह पारीछा, राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )