कानपुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संगठन और अधिकारियों की बैठक लेने के लिए कानपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि विपक्षियों का महागठबंधन हो तब हम प्रदेश में 73 सीट पक्का जीतेंगे।
शिवपाल और रघुराज को मिला ऑफर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम ने गठबंधन की संभावना पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शिवपाल और रघुराज चाहें तो अपने दलों का विलय भाजपा में कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारे की भाजपा में गुंजाइश नहीं है।
Also Read: बागपत: ऐलान के बाद मुस्लिम परिवार के 13 सदस्यों ने अपनाया हिन्दू धर्म, ‘सहिष्णुता’ को बताया वजह
वहीं, एससी/एसटी एक्ट को लेकर बढ़ी नाराजगी के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कोई मुकदमा जबरदस्ती या झूठा दर्ज नहीं होने दिया जाएगा। सरकार इस तरह निगरानी करेगी कि कानून का दुरुपयोग कोई न कर सके। जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम दो दिनों के लिए कानपुर के दौरे पर हैं।
गठबंधन नहीं रोक पाएगा भाजपा का विजय रथ
बता दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को इलाबाद में कहा कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हमारे पास चेहरा हैं और सपा, बसपा, कांग्रेस गठबंधन कर ले तो भी भाजपा का विजयरथ नहीं रोक पाएंगी।
Also Read : कांग्रेस से गठबंधन न होने के लिए दिग्विजय जिम्मेदार, अहंकार में डूबी है कांग्रेस: मायावती
इस दौरान मौर्य ने यहां विज्ञान परिषद में पांच लोकसभा सीटों फूलपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, प्रदापगढ़ और अमेठी के लिए भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद कहा था कि 2019 के लोकसभा का बिगुल आज से बज गया है, हमारा लक्ष्य 2014 से बड़ी विजय 2019 में हासिल करने का है।