TV डिबेट में राजनीतिक विशेषज्ञ के सवालों का नहीं दे पाए जवाब तो पीठ दिखाकर भागने लगे सपा प्रवक्ता, बोले- अगर डॉ. विशाल मिश्रा होंगे तो हम नहीं आएंगे

टीवी डिबेट में अक्सर होता है कि जब किसी पेनलिस्ट को जवाब नहीं सूझता तो वह डिबेट को डिरेल करने लगता है. इसके लिए या तो वह डिबेट को दूसरे मुद्दों की ओर ले जाता है या सवाल पूछने वाले पर निजी हमले करने लगता है. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को न्यूज 1 इंडिया की डिबेट में देखने को मिला जब सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) को राजनीतिक विशेषज्ञ डॉ विशाल मिश्रा (Dr Vishal Mishra) के सवालों का जवाब नहीं सूझा तो वे उनपर निजी हमले करने लगे. इतना ही नहीं डिबेट से कन्नी काटने लगे और बोले कि अगर आगे से उनकी डिबेट में डॉ विशाल मिश्रा शामिल होंगे वे डिबेट में नहीं आएंगे.


दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विंध्य कॉरिडोर शिलान्यास को लेकर न्यूज 1 इंडिया पर ‘बात में दम है’ शो में डिबेट चल रही थी. बीच डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया में तीखी बहस होने लगी, जिसके चलते एंकर को दोनों की आवाज बंद करनी पड़ गई. इसके बाद एंकर गरिमा सिंह ने राजनीतिक विश्लेषक डॉ विशाल मिश्रा से अपनी बात रखने को कहा तो उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने हर स्तर पर तुष्टीकरण किया था. यहां तक कि नकल को बढ़ावा देकर शिक्षा का स्तर भी गिराने का काम किया.


डॉ विशाल मिश्रा अपनी बात रख ही रहे थे कि अनुराग भदौरिया बीच में बोलने लगे. इस दौरान दोनों में काफी देर तक बहस हुई. विशाल मिश्रा ने कहा कि सपा ने मुस्लिम-यादव की राजनीति कर तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया तो अनुराग भदौरिया ने कहा कि, “चापलूसी हो गई हो तो मैं बोल लूं ?”. इस पर मिश्रा ने आपत्ति ने जताई तो अनुराग भदौरिया ने एंकर गरिमा सिंह से कहा कि, “ऐसे फर्जी डॉक्टर को क्यों बुला लेते हैं, जिसे डिबेट करना नहीं आता”. भदौरिया की इस टिप्पणी पर वरिष्ठ पत्रकार ऋषि मिश्रा ने बीच में आपत्ति जताई और कहा कि, “डॉ विशाल मिश्रा सम्मानित प्रोफेसर, आगे से ऐसी टिप्पणी मत कीजिए”.


अनुराग भदौरिया की टिप्पणी पर विशाल मिश्रा ने कहा कि निजी टिप्पणी मत कीजिए. तथ्यों से मेरे सवालों को काटिए ऐसे बयान मत दीजिए. डिबेट तीखी होती देख एंकर गरिमा सिंह ने बीच में ही अनुराग भदौरिया को टोका और आगे से ऐसे कमेंट न करने के लिए कहा. एंकर के टोकने पर सपा प्रवक्ता तिलमिला गए और बोले, “आगे से नोट कर लीजिए, अगर डिबेट में डॉ विशाल मिश्रा होता तो हम नहीं आएंगे क्योंकि हमें आलतू-फालतू लोगों से डिबेट करके अपना टाइम नहीं खराब करना करना है.



Also Read: आज UP में खड़ा हूं तो गर्व से कह रहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है: अमित शाह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )