मुजफ्फरनगर में शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा की पहली जनसभा, हजारों लोग मौजूद

 

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान करने के बाद शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. वे यहां समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उनके साथ कल्कि धाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम और मौलाना तौकीर रजा भी पहुंचे हैं. सम्मेलन में हजारों लोग मौजूद हैं. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगो में बुढ़ाना क्षेत्र भी प्रभावित हुआ था.

 

इससे पहले शिवपाल सिंह यादव  आज बागपत पहुंचे, जहां शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा (samajwadi party secular morcha) उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में उपेस्क्षित और सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

 

Also Read : शिवपाल यादव का अल्टीमेटम! बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को कहा- दो दिन में लें फैसला

 

मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा, ” समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन उन्हूने राष्ट्रीय एकता के लिए किया है. समाजवादी पार्टी के उपेक्षित, अपमानित और जो लोग हाशिए पर है उन्हें एकजुट करके आगे की लड़ाई लड़ेंगे.”

 

Also Read : शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ लड़ेगा चुनाव

 

बिनोली के दरकावदा गांव में कार्येकर्ताओ के साथ मीटिंग के बाद शिवपाल मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की किस्मत बदलना ही इस सेक्युलर मोर्चे के उद्देश्य है. आने वाले चुनावों में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टी को एक साथ लेकर आएंगे. इस मौके पर उनके साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे. आचार्य प्रमोद ने 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर संभल से लड़ा था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )