अबू आजमी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- पीएम और सीएम से माफी मांगे समाजवादी पार्टी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने अबू आजमी द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आजमी के इस बयान के लिए समाजवादी पार्टी से पीएम और सीएम से मांगी की मांग की है. हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने आजमी के बयान की निंदा करते हुए पूछा कि समाजवादी पार्टी ने जिलों के नाम बदले थे तो क्या वह जिले समाजवादी पार्टी के पिताश्री द्वारा बसाये गए थे? ये बातें उन्होंने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.

 

Also Read: पर्यावरण को लेकर योगी सरकार सख्त, प्रदूषण फैलाने वाले 319 संस्‍थानों को भेजा नोटिस

 

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यूपी की 22 करोड़ जनता ने योगी आदित्य नाथ को इस प्रदेश की बागडोर सौंपी है. उन्होंने कहा कि मुगलसंराय, इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलकर पं दीनदयाल उपाध्याय नगर, प्रयागराज तथा अयोध्या किया जाना लोकतंत्र का सम्मान ही नहीं अपितु जनभावना का आदर भी है. मुगलसराय का नाम बदल कर महामनीषी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया, जहां एक महापुरूष का सम्मान है. वहीं योगी आदित्यनाथ द्वारा तीर्थराज प्रयाग और सप्तपुरियों में एक अयोध्या के गौरव की पुनस्र्थापना कर अभिनन्दनीय निर्णय किया है, जिसका जनता जनार्दन ने देश में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में व्यापक प्रशंसा की है.

 

Also Read: यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों पर भी बनेगा राष्ट्रीय जलमार्ग

 

हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी में सुशासन स्थापित हुआ और तीव्र गति के साथ विकास योजनाएं साकार हुईं. प्रदेश में 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव और उनकी तीव्रता के साथ क्रियान्वयन की तरफ ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी ने बढ़ाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के अपमानजनक कुंठाग्रस्त बयानों का करारा जबाव प्रदेश की सम्मानित जनता देगी.

 

Also Read: मथुरा के स्नान कुण्डों में ‘गंगा स्नान’ करायेगी योगी सरकार, ये है योजना

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )