सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने खोजा ‘मोदी’ के चुनाव प्रचार का यह अनोखा तरीका

भले ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन अभी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने उनके प्रचार-प्रसार के लिए अनोखे तरीके निकलने शुरू कर दिए है. बात करें सूरत की तो यहां के कपड़ा व्यापारियों ने जो तरीका अपनाया है उसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां के कपड़ा व्यापारी पेमेंट इनवाइस पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो छाप रहे हैं और माल की पैकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के रिबन का इस्तेमाल भी पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे है. आपको बता दें की, सूरत के कपड़े पूरे उत्तर भारत और बंगाल से लेकर दक्षिण तक जाते है, ऐसे में अपने मनपसंद नेता के प्रचार के लिए यह तरीका बेहद ही कारगार है.


Also Read: कांग्रेसी विधायक ने छोड़ा ‘हाथ का साथ’, राहुल को भेजी चिट्ठी में की पीएम मोदी की जमकर तारीफ


ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बीजेपी के विधायक हर्ष सिंघवी ने लिखा ‘ये एकदम स्पष्ट और काबिलेगौर है! सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स कितनी शिद्दत के साथ नरेंद्र मोदी जी को 2019 में दोबारा चाहते हैं.’ हर्ष सिंघवी ने इसके साथ ही दो फोटो भी पोस्ट की. पहली फोटो एक पेमेंट इनवाइस की है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई है और ‘नमो अगेन’ लिखा है. ये परी इमपैक्स नाम की कंपनी का इनवायस है और इसका कुल बिल एकाउंट 1.06 लाख रुपये का है. इनवाइस पर स्वच्छ भारत मिशन का लोगो भी छपा हुआ है.



Also Read: नहीं मिली हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत, फिर भी आज इस तरह पश्चिम बंगाल में एंट्री करेंगे सीएम योगी


माल की पैकिंग से मिशन 2019 की अपील

वहीं हर्ष सिंघवी के दूसरी तस्वीर डिलिवरी के लिए पैक किए गए माल की है. जिसपर ‘वोट फॉर मोदीजी मिशन 2019 लिखा है.’ सूरत के कपड़े पूरे उत्तर भारत और बंगाल से लेकर दक्षिण तक जाते है, ऐसे में अपने मनपसंद नेता के प्रचार के लिए यह तरीका बेहद ही कारगार है. ख़बरों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने से कपड़ा व्यापारी बहुत अधिक प्रभावित हुए, हालांकि गुजरात के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान सूरत में बीजेपी को जोरदार जीत मिली. बीजेपी समर्थक इन दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अनोखे तरीके इजाद कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ‘नमो अगेन’ हुडी पहनकर संसद पहुंचे थे और कार के पीछ ‘नमो अगेन’ स्टीकर लगाकर भी पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )