पुलिस विभाग पर बोलते हुए भावुक हुए अमित शाह, कहा- हर पुलिसकर्मी अपना परिवार भूलकर हमारी सुरक्षा करते हैं, तब हम त्यौहार मना पाते

दिल्ली (Delhi) के संसद मार्ग थाने के समीप जय सिंह रोड पर स्थायी रूप से बनाई गई दिल्ली पुलिस मुख्यालय (DPHQ) की इमारत का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को नए पुलिस मुख्यालय के रूप में उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बेहतर आंतरिक सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में शामिल है. साथ ही कार्यक्रम के दौरान बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए इंस्पेक्टर दिवंगत मोहन चंद शर्मा को मुख्य अतिथि अमित शाह ने श्रद्धाजंलि दी.


वहीं, इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि 70 साल बाद दिल्ली पुलिस को अपना मुख्यालय में मिला है. मैं बधाई देता हूं… सरदार पटेल की जयंती के दिन इसका उद्धाटन गर्व की बात है. पुलिस विभाग की तारीफ करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने प्राणों की चिंता करे बिना देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी विभागों में अगर कोई एक विभाग घड़ी देखे बिना काम करता है तो वह पुलिस विभाग है. हमने उनको अधिकार नहीं दिया घड़ी देखने का. इस दौरान वो काफी ज्यादा भावुक हो गए.


गृहमंत्री ने आगे कहा कि देश की 125 करोड़ जनता की सुक्षा करने वाली पुलिस हमें नहीं दिखाई पड़ती. जब हम सब गाड़ी में बैठकर भैया दूज मनाने अपनी बहन के यहां जा रहे होते हैं तो चौराहे पर खड़ा कांस्टेबल या हवलदार हमें दिखाई नहीं देता जो ट्रैफिक की व्यवस्था करता है. क्या हमारे दिल में नहीं आता कि इसकी भी बहन होगी. उन्होंने कहा होली, दिवाली हर त्यौहार पर पुलिसवाले अपना घर परिवार छोड़कर हमारी सुरक्षा कर रहे होते हैं. उनके भी बच्चे सोचते होंगे कि पापा हमारे साथ दीपावली मनाएं.


अमित शाह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें पुलिस को सकारात्मक नजरिए से देखना चाहिए. इसके साथ ही गृहमंत्री ने नसीहत भी दी कि भवन से ज्यादा अहम होती है भावनाएं, हमें अच्छी भावनाएं रखनी चाहिए.


पुलिस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद इस मौके पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने इस बिल्डिंग की विशेषताएं बताई और यह कहा कि दिल्ली पुलिस सदैव लोगो की सेवा में तत्पर रहेगी. इस मौके पर गृहमंत्री, उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक समेत दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे.




Also Read: बागपत में सिपाही की मौत पर हंगामा, दारोगा पर लगा रिश्वत के पैसों को लेकर हत्या का आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )