BJP नेता के बयान से प्रेरित होकर गाय लेकर गोल्ड लोन लेने पहुंचा युवक, जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बीजेपी नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के एक बयान के बाद एक युवक अपनी दो गायों (Cow) को लेकर मनाप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की ब्रांच में गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने पहुंच गया. युवक ने कहा कि उसने सुना है कि गाय के दूध में सोना होता है. इसलिए वह गोल्ड लोन लेने आया है. शख्स की ये बात सुनकर फाइनेंस कंपनी के अधिकारी हैरान रह गए.


Also Read: चैट शो के दौरान 4 साल के बच्‍चे को गाली देकर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, बाल आयोग पहुंचा मामला


पूरा मामला हुगली जिले के दानकुनी इलाके की है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में इस व्यक्ति ने कहा कि ‘मेरे पास 20 गाय हैं और मेरा पूरा परिवार इन्हीं गायों पर आश्रित है. अगर मुझे लोन मिलता है तो मैं अपना कारोबार बढ़ा सकूंगा. मैंने सुना है कि गाय के दूध में सोना होता है इसलिए मैं यहां लोन लेने आया हूं’.



Also Read: प्रह्लाद मोदी ने दरगाह में चढ़ाई चादर, राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री के भाई ने मांगी ये दुआ


आपको बता दें कि बर्दवान में गोपाल अष्टमी के कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद दिलीप घोष ने कहा था कि ‘भारतीय नस्ल की देसी गायों में एक खासियत होती है. इनके दूध में सोना मिला होता है, यही कारण है कि इनका दूध सुनहरे रंग (हल्का पीला) का होता है’. उन्होंने यह भी कहा कि इस दूध में इतना कुछ होता है कि एक व्यक्ति सिर्फ इसके उपयोग से स्वस्थ जीवन बिता सकता है.


Also Read: बसपा ने ठुकराया भीम आर्मी का प्रस्ताव, चंद्रशेखर को बताया दलितों के मध्य भ्रम पैदा करने वाला


इतना ही नहीं, देशी और विदेशी गाय की तुलना करते हुए घोष ने यह भी कहा था कि कौन सी गाय को मां कहना चाहिए और कौन सी को आंटी? उन्होंने कहा कि केवल देशी गाय ही हमारी मां हैं, जबकि विदेशी गाय आंटी की तरह होती हैं. गरलगाछा ग्राम पंचायत के प्रधान के मुताबिक, घोष के इस बयान के बाद कई लोग फाइनेंस कंपनियों से गोल्ड लोन के लिए संपर्क कर चुके हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )