लखनऊ: बंगाल में हिंसा के विरोध में BJP ने निकाला ‘मौन जुलूस’, प्रदेश में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद से सियासी संग्राम छिड़ गया है. यूपी के लखनऊ में ममता सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ बीजेपी ने बुधवार को मौन जुलूस निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और समर्थक इकठ्ठा हुए.


Image may contain: 16 people, people smiling, people standing

बीजेपी ने इस जुलूस में तख्तियों और बैनर के माध्यम से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. इस दौरान बीजेपी अवध प्रांत के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन, अलोक अवस्थी तो वहीं आईटी विभाग से राजीव मिश्रा, कामेश्वर मिश्रा और सुखविंदर सोम ने हिस्सा लिया.


Image result for Amit Shah road show bengal

बता दें कि बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण से लेकर छठे चरण तक सभी में हिंसा की ख़बरें सामने आयीं हैं. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगा हैं, लेकिन मंगलवार को हद तब हो गयी जब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसक झड़प हो गयी. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि बीजेपी अध्यक्ष के रोड में जानबूझकर आगजनी और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट की. हालांकि अमित शाह को किसी तरह की चोट नहीं आई और सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गई.


Image result for Amit Shah road show bengal

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल और दिल्ली का सियासी पारा और गरम हो गया है. BJP ने राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया तो वहीँ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेस करके ममता सरकार पर जमकर हमले बोले. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी हार से घबराकर हिंसा करवा रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती क्यों नहीं कर रहा है और ममता की धमकी पर चुनाव आयोग ने एक्शन क्यों नहीं लिया. बीजेपी अध्यक्ष ने ममता सरकार पर चुनाव के दौरान बंगाल में एक भी हिस्ट्रीशीटर को न पकड़ने का भी आरोप लगाया है.


Also Read: आखिर कैसे हुआ कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर इतना बड़ा हमला, जानिए इनसाइड स्टोरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )