पाकिस्तान को नहीं दिखाया जायेगा सफ़ेद झंडा, उसने गोली चलाई फिर हम गोलियां नहीं गिनेंगे: राजनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल चुनावी मोड में आ चुके हैं. बीजेपी ने ताबड़तोड़ अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय स्थित बाजार समिति मैदान में चार जिलों के शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया.


केन्द्रीय गृह मंत्री ने इस मौके पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अब सफेद झंडा नहीं दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है और पहली गोली हमारी तरफ से नहीं चलेगी. पाकिस्तान की तरफ से जब एक गोली चलेगी तो फिर भारत की तरफ से गोली की गिनती नहीं की जाएगी.


केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल पर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि राफेल पर विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत और ईमानदारी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. राजनाथ ने कहा, मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप तकलीफ पहुंचाने वाले हैं. अरे मोदी किसके लिए पैसे लेंगे, बीवी या बच्चे के लिए लेंगे?


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी, तो किसानों की कर्ज माफी की जाएगी. भारत में 55 साल तक उनकी सरकार रही है और कितने बार कर्जमाफी की गई है? किसानों की माली हालत में सुधार करने की जरूरत है. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी.


Also Read: मदरसे में पढ़ाने के बहाने मौलवी करता था बच्चों का यौन शोषण, गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )