केशव प्रसाद मौर्य का दावा, लोकसभा चुनाव में 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भरतीय जनता पार्टी 370 से ज्यादा सीटें जीतकर एक नया इतिहास रचेगी. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली सीट जीतने का भी दावा किया. मौर्या ने बुधवार को वह चिलबिला के श्रीराम वाटिका में पार्टी की ओर से आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. जिसकी कुल लागत 83.32 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.


केशव मौर्या ने कहा कि मोदी लहर के आगे विपक्षी दल बौखला गए है. यही कारण है कि सभी दल एक ही मंच पर आ गए हैं. ये बौखलाहट जनता देख रही है और आने वाले चुनावों में इन्हें सबक सिखाएगी. प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से ईमानदारी से देश की सेवा करने के साथ-साथ जनता के पैसे लूटने वालों को सही जगह पहुंचा रहे हैं, उससे विपक्षी दलों में बौखलाहट साफ़ दिख रही है.


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का काम भ्रष्टाचार ख़त्म करना है. हमारी सरकार में काम बोलता है. हमारी भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों के कारण ही विपक्ष बौखला गया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरने पर बैठने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का यह रवैया अशोभनीय है.


Also Read: अलीगढ़: अमित शाह बोले- बुआ-भतीजे की जुबान पर ‘अलीगढ़ का ताला’ लगाकर रहेगी BJP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )