बीजेपी की इस महिला विधायक ने कर दिया ऐसा काम, चारो तरफ हो रही जमकर वाहवाही

अम्बेडकर नगर: आपने जनप्रतिनिधियों की संवेदनहीनता और अकर्मण्यता के तो कई किस्से सुने होंगे हम आपको एक ऐसे विधायक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी गाँव, गरीब, शोषित, वंचित की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें इन दिनों चर्चा का विषय बनाये हुए है.

 

अम्बेडकरनगर जिले की टांडा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक संजू देवी इन दिनों अपने विधायक निधि से गांव के गरीबों और पिछड़े गांवों की मदद करने के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. न सिर्फ विकास कार्य बल्कि तमाम ऐसे गरीब परिवारों के सदस्य जो गंभीर बीमारी के कारण मौत के दरवाजे पर खड़े हो गए और पैसे के अभाव में ऐसे लोगों का इलाज हो पाना संभव नहीं रहा, ऐसे लोगों की भी विधायक संजू देवी ने खुलकर मदद की और अब तक कई दर्जन मरीजों को मुख्यमंत्री कोष से इलाज के लिए पैसे दिलाकर लोगों की जिंदगी बचाने का बड़ा काम किया है. विधायक के इन कामों से लगातार क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. 

 

विकासखंड बसखारी के रामडीह सराय गांव में मेन रोड से जेलर यादव के घर तक 425 मीटर की इंटर लॉकिंग की सौगात ग्राम वासियों को टाण्डा विधायक संजू देवी ने दिया. जिसको पाकर ग्रामवासी गदगद हो गए. इस सौगात का ग्रामवासियों ने दिल स्वागत किया. बता दें  कि इस गांव के लोग काफी समय से इस खराब रास्ते की मांग करते चले आ रहे थे, लेकिन पिछली सरकारों में लोगों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. अब इसी विकास कार्य का लोकार्पण करने पहुंची विधायक संजू देवी ने जब नव निर्मित सड़क का लोकार्पण किया तो गांव की महिलाएं सबसे ज्यादा खुश दिखीं.

 

एक सामान्य महिला से विधायक बनने तक का सफ़र 

संजू देवी एक साधारण परिवार की सामान्य महिला थीं जिनकी दुनिया सिर्फ अपने परिवार, पति और बच्चों की देखभाल तक ही सीमित थी लेकिन 2013 में उनके पति की निर्मम हत्या के बाद वह टूटी नहीं बल्कि और भी मजबूती के साथ दिक्कतों का सामना किया. जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने की ठानी बल्कि समाज के कमजोर लोगों का भी सहारा बनने का संकल्प लिया. संजू देवी पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी और अप्रत्याशित जीत दर्ज की. संजू देवी आज देश की हर एक महिला के लिए एक आदर्श हैं.

 

Also Read: सांसद से रंगदारी मांगने में पूर्व सपा विधायक माविया अली गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )