लखनऊ: भाजपा नेता ने ADG लॉ एंड ऑर्डर के PRO पर लगाया पिटाई का आरोप, बोले- रायफल की बट से किया हमला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के पीआरओ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा नेता अनुज महेंद्र सोनी (Anuj Mahendra Soni) ने आरोप लगाया है कि एडीजी के पीआरओ अजय त्रिवेदी (PRO Ajay Trivedi) ने उनके साथ गाली-गलौज की और अपनी रायफल के बट से उनपर हमला भी किया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि भाजपा नेता के बयान के आधार पर पीआरओ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थाना हजरतगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


हिंदूस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, हजरतगंज के बाबूगंज इलाके में रहने वाले भाजपा नेता अनुज महेंद्र सोनी ने बताया कि वह अपने इलाके में सीवर लाइन का काम करवा रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के पीआरओ अजय त्रिवेदी ने इस काम का विरोध किया और झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते झगड़ा गाली-गलौज में बदल गया।


Also Read: उन्नाव: SP ने घूस लेकर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दारोगा को करवाया गिरफ्तार, भेजा गया जेल


भाजपा नेता अनुज महेंद्र सोनी ने आरोप लगाया है कि झगड़े के दौरान एडीजी के पीआरओ अजय त्रिवेदी ने रायफल की बट से उनपर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पीआरओ का बेट घर से रायफल निकाल कर लाया था। भाजपा नेता के गनर के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भाजपा नेता ने भागकर अपनी जान बचाई। बीजेपी नेता महेंद्र सोनी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।


पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, आरोपियो के खिलाफ धारा 307, 323, 395, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता की शिकायत में अजय त्रिवेदी समेत अन्य लोग भी शामिल है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )