लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में लगा ताला, वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय का बिजली-पानी कनेक्शन काट देने से वहां रहने वाले लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया है। बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण तंगहाली से गुजरना पड़ रहा है, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।


हंगामा करने वाले खुद को कांग्रेस का सदस्य बता रहे हैं, जबकि उनमें से छह को पहले ही पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रभारी नाराज कर्मचारियों को मनाने में जुटे हुए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।


Also Read: मुस्लिमों के खिलाफ है लव जिहाद कानून, पूरी कौम करेगी विरोध, 2022 में BJP को सबक सिखाएगा मुसलमान: सपा सांसद


कर्मचारियों का साफ कहना है कि 20 साल से वह कार्यालय की और कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें कांग्रेस कार्यालय से बाहर कर देना उनके साथ अन्याय है। प्रदेश अध्यक्ष कुमार लल्लू से भी कर्मचारियों की बात हुई, लेकिन वह भी कर्मचारियों की मांग को मानने के लिए तैयार नहीं।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्यालय में कुछ निर्माण कार्य भी चल रहे हैं, लेकिन यहां लंबे समय से काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में काफी समय से कटौती हो रही थी, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )