UP: वाहवाही लूटने के लिए BJP और SP नेताओं ने पीएम केयर फंड में जारी किए फर्जी चेक, SDM ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

कोरोना संकट में लोगों को राहत देने के लिए पीएम केयर फंड और सीएम केयर फंड बनाया गया, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई बड़े उद्योगपतियों ने करोड़ों रुपए दान में किए। वहीं, बीजेपी और सपा नेताओं ने वाहवाही लूटने के लिए पीएम केयर फंड और सीएम केयर फंड में फर्जी चेक जारी कर दिए। यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले में सामने आया है।


सूत्रों ने बताया कि यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने 4 लाख रुपए की राशि के फर्जी चेक जारी कर दिए थे। जानकारी होने पर एसडीएम ने बीजेपी के एक और सपा के 2 नेताओं के खिलाफ मथुरा कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।


पुलिस के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक गौड़, सपा से ही जुड़े यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव विभोर गौतम और भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार रावत ने वाहवाही लूटने के लिए फर्जी चैक जारी कर दिए थे। कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कराई जाएगी और उसके बाद अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा तंत्र को और मजबूत करने के मकसद से बनाए गए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड खुद सीएम योगी आदित्यनाथ अपना एक महीने का वेतन और विधायक निधि से एक करोड़ रुपये दिए। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी विधायकों और विधान पार्षदों से एक-एक करोड़ रुपये और एक महीने सैलरी दान देने की अपील की थी।


उन्होंने कहा था कि इस फंड में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुरूप धनराशि का सहयोग प्रदान कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने उद्योग जगत से सीएसआर के अन्तर्गत कोविड केयर फण्ड में आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आह्वान भी किया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )