ये है माया का नया महल

राजधानी लखनऊ के 9 मॉल एवेन्यू स्थित अपने नए बंगले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रवेश कर लिया है। रविवार को गृह प्रवेश के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने इसका श्रेय समर्थकों के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारतीय जनता पार्टी को दिया है। उन्होंने इसी बंगले से पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक जब बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था, तब मैंने अपना बंगला खाली कर दिया था।

 

माया ने कहा – समर्थकों ने इकट्ठा किया पैसा

इस दौरान मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में मुझे अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा था जिसके बाद मैंने लखनऊ और दिल्ली में बंगलों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि बंगलों को निर्माण के लिए मेरे समर्थकों ने पैसा एकत्र किया।

 

Also Read : PM मोदी से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप, मां ने पूछा- कैसे पढ़ाएं और बचाएं बेटी

 

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि साल 2003 में बीजेपी के साथ गठबंधन से किनारा कर लिया, जिसके बाद केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने उनपर दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने सिद्धांतो से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स विभाग ने उनपर और उनके रिश्तेदारों पर झूठे मामलों में नकेल कसनी शुरू कर दी।

 

बीजेपी पर माया ने कसा तंज

मायावती ने कहा कि इस उत्पीड़न भरी कार्रवाई से संजीदा उनके समर्थकों ने चंदे के जरिए धन जुटाना शुरू किया और उसकी बदौलत उन्होंने 2010 में मॉल एवेन्यू में 15 करोड़ रुपए खर्च कर बंगला खरीदा। बसपा प्रमुख ने कहा कि इसीलिए नए बंगले के लिए वह बीजेपी को भी शुक्रिया अदा करना चाहेंगी।

 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्होंने सरकारी आवास खाली कर दिया था जिसके बाद बंगले की जीर्णोद्वार और सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें दिल्ली में लंबा प्रवास करना पड़ा। बता दें मायावती के नए बंगले में बेहतरीन कलाकृतियां और सैंड स्टोन का इस्तेमाल किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )