नया विकास मॉडल है आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना: सुनील बंसल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल (Sunil Bansal) ने स्वयंसेवी संगठनों के लोगों से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर के आर्थिक विकास को मजबूत करने का काम किया है. जिसे हम नए प्रकार का विकास का माडल कह सकते है. ये आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने की ओर सशक्त कदम है.


सुनील बंसल ने कहा कि उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में जितनी भागीदारी शहर की है, उतनी ही गांव की भागीदारी भी है. उन्होंने कहा कि हम बदलाव के दौर में हैं, हमारी सोच में, काम करने के तरीके में बदलाव आने वाला है. बदलाव के इस दौर में हम सभी मिलकर सक्रिय सिपाही की भूमिका में काम करेगें तो भारत के आत्मनिर्भर बनने के गति कई गुना बढ़ जाएगी.


भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों की कोरोना काल में बड़ी भूमिका रही है. अपने जीवन को संकट में डालकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में साढ़े चार करोड़ लोगों को भोजन, 45 लाख से ज्यादा लोगों को राशन तथा 90 लाख से अधिक मास्क का वितरण करने का काम किया है.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना को चुनौती के साथ अवसर के रूप में भी स्वीकार किया.पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकैज से आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो निश्चय किया है, वह 130 करोड़ जनमानस की सहभागिता से ही पूर्ण होगा. बंसल ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों की कोरोना काल में बड़ी भूमिका रही है.


Also Read: ‘गुंडो ने घर जलाकर किया बेघर, अब योगी जी नया घर बनवाकर बसा रहे’..जौनपुर के दलितों ने सुनाई आपबीती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )