वाराणसी: ओम प्रकाश राजभर का योगी सरकार पर तंज, बोले- नाम बदलने से विकास हो तो हम भी बदल दें अपने बच्चों का नाम

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर तंज कसते हुए कहा है कि नाम बदलने से विकास हो तो हम अपने बच्चों का नाम बदल दें। वाराणसी (Varanasi) जिले के सारनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में राजभर ने फैजाबाद का नाम अयोध्या किए जाने पर कहा कि फैजाबाद का गौरवशाली इतिहास रहा है, भाजपा की प्रदेश सरकार ने नाम बदलकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है।


जानकारी के अनुसार, सोयेपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इसमें गलत क्या है। ओवैसी न धर्म की राजनीति करते हैं न जाति की। वह शिक्षा, बेरोजगारी की बात करते हैं। अगर वे अपनी रैलियों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखकर आ रहे हैं, तो क्या गुनाह है।


Also Read: शाहीन बाग की तरह टांय-टांय फिस्स हो जाएगा किसान आंदोलन: केशव मौर्य


सुभासपा चीफ ने कहा कि मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी इनका हमेशा से इस्तेमाल करती आ रही है। ओवैसी के आने से भाजपा डरी हुई है। इकबाल अंसारी के वोट कटवा बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ऐसे लोगों को भाजपा आगे खड़ा करके सहानुभूति की राजनीति करने का दांव चल रही है।


वहीं, घनश्याम पीजी कॉलेज के पास मढ़वा में विश्वकर्मा जागरुकता संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर जिस अवकाश को भाजपा ने रद्द किया है। 2022 में सरकार बनाकर सबसे पहले इस अवकाश को लागू कराया जाएगा। विश्वकर्मा समाज को इलेक्ट्रॉनिक मशीन देने का काम हमारी सरकार करेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )