मोदी के कौशल विकास मंत्री बोले- हम यहां समाजसेवा करने नहीं, राजनीति करने आए हैं

समाजसेवा का मतलब आसान शब्दों में कहें तो बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से समाज में रहने वाले लोगों की सेवा करना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक स्वयं को जनता का सेवक कहते हैं। लेकिन मोदी सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमित राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद प्रधानमंत्री की बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि उनकी पार्टी यानी कि भारतीय जनता पार्टी समाज में सेवा करने के मकसद से नहीं बल्कि राजनीति करने के लिए हैं।

 

बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े समाज सेवा करने के लिए नहीं है…

दअसल, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने यह बात 11 अक्टूबर को कर्नाटक के करवार जिले में एक जनसभा के दौरान कही है। इस दौरान बीजेपी सांसद ने लोगों से कहा कि आपने हमारी पार्टी को वोट दिया और आपकी पसंद की पार्टी ने सरकार बनाई, यह आपका अधिकार है। अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम राजनीति करते हैं लेकिन हम यहां सिर्फ राजनीति के लिए ही हैं।

 

Also Read : बीजेपी के शत्रु पहुंचे सपा कार्यालय, ‘अखिलेश जिंदाबाद’ के नारे लगाकर बोले- मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो हम राजनीति में किसलिए होते? राजनीति ही इसके पीछे का कारण है। कौशल विकास एवं उद्यमित राज्यमंत्री ने कहा कि मैं सांसद बना, हम राजनीति के अलावा कुछ और नहीं कर सकते, वही हमारे बस में है। मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि हम यहां समाजसेवा करने के लिए थोड़े न हैं, हम यहां राजनीति करने के लिए हैं, लिहाजा वही करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार इस बात का जो मतलब निकालना चाहें, वो निकाल सकते हैं।

 

जनता दल को नहीं अच्छी लगी बीजेपी सांसद की बात

वहीं, भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े की यह बात जनता दल को तीर की तरह चुभी है। यही वजह है कि जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के प्रवक्ता अरिवालगन ने कहा कि मंत्री का यह बयान उनकी पार्टी की संस्कृति का परिचय देता है और वह पूरी तरह से सच भी है। उनका कहना है कि बीजेपी राज्य और देशभर में सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि वे समाज में समाजसेवा करने के लिए नहीं हैं और न ही ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का हिस्सा है।

 

Also Read : बांदा : सर्किट हाउस में बीजेपी विधायक ने खनन अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा

 

प्रवक्ता अरिवालगन ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे सिर्फ गंदी राजनीति करते हैं, मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी ने उन्हें कैबिनेट में रखा क्यों और उन्हें इस तरह के बयान देकर विवाद पैदा करने पर हटाया क्यों नहीं जाता?

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )