लद्दाख: 20 जवानों के शहीद होने पर प्रियंका बोलीं- सामने आइए नरेंद्र मोदी जी, देश की संप्रभुता खतरे में

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी सामने आएं क्योंकि देश की संप्रभुता खतरे हैं।


प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने अपने ट्वीट में कहा कि हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। क्या हम चुप बैठे रहेंगे? भारत की जनता सच की हकदार है, उसे ऐसे नेतृत्व की दरकार है जो हमारी जमीन छिनने से पहले अपनी जान देने के लिए तैयार हो। सामने आइए नरेंद्र मोदी जी, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।


Also Read: लद्दाख: भारत के साथ हिंसक झड़प में चीन का कमांडिग ऑफिसर ढेर, 40 से अधिक सैनिकों ढेर!


इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) के भाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि बस, अब बहुत हुआ, हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों है? राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि आखिर चीन ने हमारे सैनिकों को मार कैसे दिया? उनकी हिम्मत कैसे हुई कि हमारी जमीन हड़पने की?


बता दें कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से ही देशभर में रोष है। यूपी के कानपुर से लेकर वाराणसी तक चीनी राष्ट्रपति के पुतले फूंके जा रहा है, तो कहीं चाइनीज आइटमों को आग के हवाले किया जा रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चीनी समान का बहिष्कार भी शुरू कर दिया है। कसमें खाई जा रही हैं कि न चीन का समान खरीदेंगे और न बेचेंगे।


Also Read: India-China Tension: पीछे हटने का वादा कर वापस लौटे चीनी सैनिक, ऐसे दिया धोखा


इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं। चीन को भी इस झड़प में भारी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना के जवानों ने चीन के कमांडिंग ऑफिसर को मार गिराया है। साथी चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )