प्रियंका बोलीं- पहले की तरह घर में बैठी रह सकती थी, लेकिन बाहर निकली हूं क्योंकि आज देश संकट में है

लोकसभा चुनाव के करीब आते ही उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रहीं हैं. प्रयागराज में गंगा यात्रा के दौरान सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं अपने घर में बैठी थी आगे, भी बैठी रहती लेकिन बाहर निकली हूं क्योंकि आज देश संकट में है. प्रियंका ने कहा कि किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है और पिछले पांच साल में देश में बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस चुनाव में राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए वोट दें.



कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बेमतलब के मुद्दों में लोगों को उलझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी समेत देश के नौजवानों के सामने बेरोजगारी बड़ी चुनौती है. समाज का हर तबका परेशान है. राजनीति का मतलब जनता की सेवा है और जनता की ही सेवा होनी चाहिए. मौजूदा सरकार में आवाज उठाने वालों को डराया जा रहा है. जनता के लिए राजनीति होनी चाहिए. जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए. आवाज उठाने वालों को डराया जाता है. प्रियंका गांधी ने कहा कि 45 वर्ष में सबसे कम रोजगार मिला. छह महीने से मनरेगा का पैसा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का बाजिब दाम मिलना चाहिए. युवाओं को रोजगार चाहिए. महिलाओं को सुरक्षा चाहिए। यह सभी बड़े चुनावी मुद्दे हैं, लेकिन इन मुद्दों से भटकाया जा रहा है.



प्रियंका ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई तो 10 दिनों में किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए. राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों को राहत दी गई. उनका कर्ज माफ किया गया. उन्होंने अपील की है कि सोच समझकर उम्मीदवार चुनें.


Also Read: मायावती का कांग्रेस पर हमला, 7 सीट छोड़कर भ्रम ना फैलाएं, हमारा कोई गठबंधन नहीं हुआ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )