योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- कोरोना काल में हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का किया शर्मनाक काम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकटकाल में हुईं मौतों की जिम्मेदार भाजपा सरकार है। यूपी में जहां एक ओर सरकारी अस्पताल बदइंतजामी के शिकार थे। वहीं, दूसरी ओर प्राइवेट अस्पताल लूट के अड्डे बन गए थे।


अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना-पीड़ितों के परिजन पहले इलाज, बेड, दवाई के लिए परेशान रहे और निधन होने के बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए भटकना पड़ा। परिजन शपथ-पत्र व हलफनामा देने को तैयार थे, उसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। परिवारों व परिजनों का दर्द न समझने वाली भाजपा सरकार जैसी निर्मम सत्ता पहले कभी नहीं आई।


Also Read: गद्दार हैं भारत में तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्मगुरू, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर तुरंत जेल में डाल देना चाहिए: महंत नरेंद्र गिरि


सपा अध्यक्ष ने लिखित में जारी एक बयान में कहा कि कोरोना काल में बदहाली झेल रहे छोटे दुकानदारों की पीड़ा सिर्फ समाजवादियों ने सुनी। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में छोटे कारोबारियों के लिए कोई राहत नहीं दी, जबकि कोरोना काल में उन्होंने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति अपनी जान पर खेल कर की है।


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का शर्मनाक काम किया है। भाजपा सरकार का कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने का बयान आपराधिक और निर्दयी है, जिनके घर उजड़ें वो भाजपा के इस महाझूठ का दर्द भरा सच जानते हैं। भाजपा माफी योग्य नहीं हैं। मृत्यु जीवन का सबसे बड़ा सच है, लेकिन भाजपा सरकार उस सबसे बड़े सच को ही झुठलाने में लगी है। यह घोर निंदनीय है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )