शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति से की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग

सपा से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव की पार्टी की तरफ से बड़ बयान दिया गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सीपी राय ने शिवपाल के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त करें, जिससे 1992 जैसे हालात दोहराया न जा सके।

 

अयोध्या में टूट रही कानून व्यवस्था

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सीपी राय ने कहा कि अयोध्या में कानकानून-व्यवस्था टूट रही है, संविधान का निरादर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1992 में तत्कालीन कल्याण सिंह की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि वह सरकार संविधान की रक्षा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जो हुआ था वह देश के सामने है।

 

Also Read : उद्धव ठाकरे बोले- राम मंदिर पर बीजेपी चार साल से कुंभकर्ण बनी रही, अब मैं इसको जगाने आया हूं

 

 

इस दौरान सीपी राय ने कहा कि यह कौन सी जमात राम को मानने वाली आ गई है जो उन्हें ही बेचने पर उतारू है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने बीजेपी पर राजनीती के लिए भगवान राम को बेचने के आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।

 

हिंदुओं की चिंता नहीं करती बीजेपी

इस दौरान सीपी राय ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को बेचने में भाजपाई जुटे हुए हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सीपी राय ने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी सभी हिंदूवादी संगठन हैं।

 

Also Read : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस भक्त ने किया एक करोड़ रुपये का महादान

 

उन्होंने कहा कि यह भगवान राम की राजनीति कर सत्ता में आते तो हैं, लेकिन हिंदुओं की चिंता नहीं करते, हिंदू बहन बेटियों की चिंता नहीं करते। सीपी राय ने कहा कि विवादित स्थल पर फैसला आने तक सभी को इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के घर में राम मंदिर है, राम कण कण में व्याप्त है, मंदिर की आवश्यकता नहीं है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )