स्मृति ईरानी का अमेठी की जनता को बड़ा तोहफा, अबसे रोज करें फ्री में करें कुंभ में स्नान

योगी सरकार प्रयागराज में कुंभ को लेकर बेहद संजीदा है. सरकार इसे भव्य और सफल में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. फिर चाहे वो कुंभ में सुविधाओं की बात हो या इसके प्रचार-प्रचार की योगी सरकार अधिक से अधिक लोगों को कुंभ से जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी महाकुंभ के माध्यम से अमेठी के लोगों को साधने में जुट गई गई हैं. स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी में काम कर रही उत्थान सेवा संस्थान की तरफ से निःशुल्क गंगा स्नान के लिए प्रतिदिन दो बस जाएंगी. जो श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करवाकर वापस लेकर आएंगी.


2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय हैं. 2014 से अब तक दो दर्जन से अधिक बार अमेठी का दौरा कर चुकी हैं. हाल ही में अमेठी दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. स्मृति ईरानी की पहल पर अब जिले में काम कर रही उत्थान सेवा संस्थान की तरफ से अमेठी लोकसभा की सभी विधानसभा से हर रोज दो बस श्रद्धालुओं को लेकर पतित पावनी मां गंगा का स्नान कराने के लिए प्रयागराज कुंभ जाएंगी.


Image result for स्मृति ईरानी कुंभ

बस में गंगा स्नान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में खाने पीने का पूरा ख्याल रखा जाएगा. बस जिस गांव से जाएगी शाम को पुनः वहीं पर वापस आएगी. यात्रा पर जाने वाले लोगों को लिए संस्थान की तरफ से रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बनाया गया है. जिस पर श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण करवाना पड़ेगा. बता दें कि इससे पहले भी स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी लोकसभा के हजारों लोगों को कई तीर्थो का दर्शन करवाया जा चुका है.


smriti irani

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को तड़के प्रयागराज आकर कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. स्मृति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. बता दें कि कुंभ में इस बार 6 शाही स्नान होने वाले हैं. दूसरा शाही स्नान पौष पूर्णिमा 21 जनवरी, तीसरा 4 फरवरी मौनी अमवस्या को, चौथा शाही स्नान 10 फरवरी बसंत पंचमी को, पांचवां शाही स्नान 19 फरवरी माघी पूर्णिमा और छठा और अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन 4 मार्च को होगा.


Also Read: भाजपा ने निकाला सपा-बसपा गठबंधन का तोड़, आरक्षित सीटों पर ऐसे किलेबंदी कर रही है भाजपा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )