कांग्रेस पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप, BJP नेता तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई शिकायत

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूथ विंग पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है. बीजेपी तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बग्गा ने यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दरअसल यूथ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करते हुए कोरोना वायरस के कीटाणु की तस्वीर भी साथ में लगाई, जिस पर आपत्ति जताते हुए बग्गा ने शिकायत दर्ज कराई है.


तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, “राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के लिए यूथ कांग्रेस के खिलाफ केस दर्ज कराया है.


तजिंदर बग्गा ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय ध्वज का इस्तेमाल करते हुए कोरोनावायरस के कीटाणु दिखाए गए और कीटाणु दिखाते हुए भारतीय तिरंगे को ढ़क दिया. उन्होंने कहा कि जिस तिरंगे के लिए भारत के वीरों और जवानों ने शहादत दी कांग्रेस ने उस तिरंगे का अपमान किया. हमने एक यूथ कांग्रेस के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है. हमने यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.


Also Read: UP: श्रमिक और कामगारों को रोजगार देने के साथ ही हुनरमंद भी बनाएगी योगी सरकार, ये है योजना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )