बीजेपी नेता ने बताया कैसे खत्म होगा माफिया राज, कहा- अगर समाप्त न हो जाए तो ले लूंगा राजनीति से सन्यास

भारतीय जनता पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) ने माफियाराज खत्म करने के सुझाव दिए हैं. उनका कहना है कि अगर 100 रूपए से बड़े नोट और 5,000 रूपए से ऊपर कैश लेनदेन बंद कर, 50,000₹ से महंगी संपत्ति को आधार से लिंक किया जाए तथा कालाधन बेनामी संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति 100% जब्तकर आजीवन कारावास दिया जाए तो मात्र एक साल में पूरे देश से माफिया राज समाप्त हो जाएगा और कानून का राज स्थापित हो जाएगा. उपाध्याय का कहना है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.


अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि यदि हम भारत से माफियाओं का राज खत्म करना चाहते हैं, यदि हम चाहते हैं कि भूमाफिया खत्म हों, ड्रग माफिया खत्म हो, खेल माफिया समाप्त जो अच्छी प्रतिभाओं को सामने आने से रोकते हैं जिससे भारतीय खेल बर्बाद हो रहे हैं, बालू माफिया, ड्रग माफिया जो महंगी-महंगी दवाई बेंच रहे हैं, कोर्ट माफिया जो बड़े-बड़े अपराधियों को बेल दिला रहे हैं. सट्टा माफिया जो लगभग हर शहर में बैठे हुए हैं, टेंडर माफिया सरकारी विभागों में अपनी सत्ता चला रहे, स्कूल माफिया जो महंगे-महंगे स्कूल खोजकर 10-20 हजार फीस महीने की ले रहे हैं, शराब माफिया इतने पॉवरफुल हो चुके हैं कि लॉकडाउन में भी उन्होंने शराब की दुकानें खुलवा दीं, सड़क माफिया सड़क बना रहे हैं बारिश में सड़क टूट जाती है वे करोड़ों लेते हैं, लूटते हैं औऱ फिर चले जाते हैं.


उपाध्याय ने कहा कि जिहाद माफिया भारत में जिहाद फैला रहे हैं. हवाला माफिया अरबों रूपए का कालेधन का कारोबार कर रहे हैं. कोचिंग माफिया ने ऐसी सोच बना दी है कि जब तक हमारा बच्चा कोचिंग नहीं पढ़ेगा कुछ कर ही नहीं पाएगा. घुसपैठ माफिया रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को भारत में घुसाते हैं. ट्रासंफर-पोस्टिंग माफिया जिसे चाहें मनचाही पोस्टिंग दिला देते हैं जिसे चाहें उसका ट्रांसफर करा देते हैं. धर्मांतऱण के माफिया गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. अगर इन सभी माफियाओं की हमें कमर तोड़नी है, यादि भारत में माफिया नहीं कानून का राज स्थापित करना है तो हमें तत्काल 100 रूपए से बड़ी नोट बंद कर देना चाहिए.


उपाध्याय ने कहा कि पुलिस, सीबीआई औऱ ईडी के जरिए भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, इनके जरिए माफियाराज खत्म नहीं होगा. इसके लिए हमें सबसे पहले 100 रूपए से बड़ी नोट बंद करनी पड़ेगी. 5000 से ऊपर कैश लेनदेन बंद करना पड़ेगा. 50,000 रूपए से महंगी संपत्ति को आधार से लिंक करना होगा. उन्होंने कहा कि जिसके पास भी बेनामी संपत्ति आय से अधिक संपत्ति मिले उसे सौ फीसदी जब्त करके आरोपी को आजीवन कारावास देना पड़ेगा. उपाध्याय ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि अगर एक साल के भीतर पूरा माफिया राज का सफाया न हो गया तो मैं आजीवन राजनीति से सन्यास ले लूंगा.


https://www.facebook.com/Upadhyay.Ashwini.BJP/videos/876552329498720/

Also Read: विकास दुबे के पक्ष में उतरी कांग्रेस को शहीद CO के परिजनों ने बुरी तरह लताड़ा, कहा- देश नहीं अपराधियों के प्रति ईमानदार है ये पार्टी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )