राम मंदिर के बाद अब अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण कानून होना चाहिए’

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने हाल ही में अयोध्या राम मन्दिर मामले के फैसले से जोड़कर अब एक जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की है. उन्होने कहा कि अब सरकार का अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) होना चाहिए. देश में हम दो हमारे दो को लेकर एक कानून बनना ही चाहिए.


दरअसल, साक्षी महाराज सोमवार को मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान मीड़िया को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय का धन्यवाद करते है कि उन्होंने 150 साल से अधिक पुराने अयोध्या भूमि विवाद को सुलझा दिया. साथ ही कहा अब हमारा राष्ट्र एकता के रास्ते पर चल रहा है. मंदिर और मस्जिद के मुद्दे बहुत छोटे हो गए हैं.


बीजेपी सांसद ने अयोध्या विवादित भूमि के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुआ कहा कि 70 साल तक इन्होने देश में अयोध्या विवाद बलबूते राज किया. इसे सुलझाने की कोशिश नहीं की, लेकिन देश की जनता अब समझ गई है कि इस मुद्दे को चालीस दिन में सुलझाया जा सकता था. साक्षी महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में हर धर्म के लिए दो बच्चों का कानून बने, क्योंकि अब देश के आगे सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या है. सरकार का अगला टारगेट जनसंख्या पर दो बच्चों का कानून लाना होना चाहिए, जिससे तेजी से बढ़ रही आबादी पर लगाम लगाया जा सके.


Also Read: ओवैसी की राह चले सपा सांसद, अयोध्या फैसले पर उठाए सवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )