गणतंत्र दिवस के अवसर सीएम योगी ने किया शहीदों को नमन, बोले- संविधान ने खत्म किया भेदभाव

आज पूरा देश 70वां गणतंत्र दिवस दिवस माना रहा है. इसी के अवसर के यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धाजंली दी. इस दौरान सीएम ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज हम सब भारत के संविधान के कारण ही बिना किसी भेद-भाव के शासन की योजनाओं का समान रूप से लाभ ले पा रहे हैं.


आज विधान भवन के सामने शनिवार सुबह राज्यपाल राम नाईक ने तिरंगा फहराया. झंडारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी को देखकर हर कोई दंग रह गया.


गणतंत्र दिवस पर यूपी के विकास को लेकर विभिन्न झांकियां निकाली गईं. वहीं, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. इस मौके पर राम नाईक ने देश के लिए अमन और चैन की कामना की. यूपीवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा. वहीं, सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.


Also Read: बूचड़खाने में गाय काटना छोड़ करने लगा गोसेवा, शब्बीर सैय्यद को मिला पद्मश्री पुरस्कार


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )