यूपी के लोगों के पलायन पर बोले सीएम योगी, गुजरात के विकास से जलने वाले फैला रहे हैं अफवाह

गुजरात के साबरकांठा में रेप की घटना के बाद माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सांबरकाठा में काम करने वाले उत्तर भारतीयों खासतौर से यूपी और बिहार के लोगों को स्थानीय समाज न केवल मारपीट रहा है बल्कि गुजरात से बाहर जाने को मजबूर कर रहा है.

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि गुजरात में रह रहे यूपी के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. गुजरात सरकार यूपी के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने खुद सीएम विजय रूपानी से बात की है और उन्होंने आश्वास्त किया है कि पुलिस यूपी के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा दे रही है. पलायन जैसी कोई बात नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग पलायन की बात कर रहे हैं, दरअसल वो लोग गुजरात के विकास मॉडल से डरे हुए हैं और इस संबंध में अनर्गल बाते कर रहे हैं.

 

वहीँ इस मामले पर गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने कहा कि हालात नियंत्रण में है. वो गुजरात के लगों से शांति और भाईचारे की अपील करते हैं. बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था. गुजरात सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी की गुनहगार को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले.

 

 

गुजरात पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कुल अब तक 342 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन उत्तर भारतीयों में दहशत व्याप्त है. इस संबंध में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी गुजरात के सीएम से बातचीत की.

 

इस संबंध में गुजरात पुलिस का कहना है कि जो लोग साबरकांठा से अपने घरों को वापस लौट रहे हैं वो किसी डर की वजह से नहीं जा रहे हैं. दशहरा और दूसरे त्योहारों की वजह से लोग यूपी और बिहार जा रहे हैं. सांबरकाठा की वारदात के लिए जो शख्स जिम्मेवार है वो पुलिस के कब्जे में है.

 

Also Read: ‘सुजलाम सुफलाम’ योजना से बुंदेलखंड को सूखे से निजात दिलायेगी योगी सरकार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )